सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली में एन सी सी कैम्प आयोजित

0

 

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली में एन सी सी कैम्प आयोजित


आज दिनॉक -9/जनवरी/2022(रविवार)को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीकोट गंगानाली(पौड़ी गढ़वाल)में आयोजित  NCC 4UK
 (I) COY PAURI GARHWAL का 7दिवसीय शिविर  बी0 और सी0 Certificate परीक्षा  हेतु अर्ह  योग्यताधारी Cadets की  Training के साथ सम्पन्न हुआ यह Training camp 
3जनवरी(सोमवार)को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीकोट गंगानाली के परिसर में शुरु हुआ शिविर में बी0 और सी0 प्रमाणपत्र की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए  301 Cadets  ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जबकि प्रथम वर्ष के  150 Cadets 
प्रतिदिन  प्रातः  9बजे से10बजे तक की Drill में प्रतिभाग करते थे  सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीकोट गंगानाली के 
Care taker Kuldeepnegiji ने बताया कि  प्रशिक्षण में Cadetes को 
Drill Ambush Disaster Management Social work आदि का प्रशिक्षण  दिया गया  GRRC LANSDOWNE के  Colonel Harish Barthwal ने Cadetes को  CDS और  NDA की तैयारी का प्रशिक्षण दिया  सम्पूर्ण प्रशिक्षण  NCC 4UK(I)COY PAURI GARHWAL के COMMANDING OFFICER  JAYANT KUMAR GHOSH के सानिध्य में सम्पन्न हुआ दिनॉक-7/जनवरी/2022(शुक्रवार)को Cadetes ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें  राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य  सरोप सिंह मेहरा, राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्या  सुमन पंवार और सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीकोट गंगानाली के प्रधानाचार्य  मनोज कुकरेती वतौर अतिथि को रूप में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page