शर्मनाक : रिश्ते के चाचा ने किया नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार,
शर्मनाक : रिश्ते के चाचा ने किया नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार,
डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
अल्मोड़ा। जनपद की चौखुटिया तहसील के अंतर्गत एक गांव में एक रिश्ते के चाचा द्वारा अपनी नाबालिग भतीजी के साथ हाथ-पांव बांधकर रातभर बलात्कार करने का शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। पूरी घटना को लेकर पीड़िता के जीजा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को पोक्सो की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। घटना से क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। सत्तारूढ़ भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर थाने में प्रदर्शन किया।
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील धनिक ने बताया कि पीड़िता के बयान ले लिए गए हैं। उसे मेडिकल के लिए रानीखेत ले जाया गया है। आरोपित के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश करने के लिए अल्मोड़ा ले जाया जा रहा है। इस मामले में प्रदर्शन करने वाले सत्तारूढ़ भाजपाइयों सहित क्षेत्रवासियों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।