विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नारायणबगढ़ में आयोजित हुई गोष्ठी कार्यक्रम
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नारायणबगढ़ में आयोजित हुई गोष्ठी कार्यक्रम
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नारायणबगढ/नवीन चंदोला
7 अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ के सौजन्य से Our Planet Our Health विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ के डा. एस. के. मौर्या तथा फार्मासिस्ट जगजीत सिंह नेगी द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक जानकारियां दी गई और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय नारायणबगड़ के प्राचार्य डा. बीरेन्द्र सिंह ने छात्र -छात्राओं को कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मानव जीवन पर आए संकट की जानकारी विस्तृत रूप से दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक सूरजमणी कुडियाल, डा.विक्रम सिंह,डा. हरीश चन्द्र, डा. रणजीत सिंह, विपिन सिंह बंसल, रजनीश चन्द्र सती और महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।