विधायक मनोज रावत पर अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति निकाला रोड शो
विधायक मनोज रावत पर अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति निकाला रोड शो

अगस्त्यमुनि में सैकड़ों की संख्या में आये समर्थकों का रोड़ शो मनोज रावत को भारी पड़ा। अगस्त्यमुनि थाने से चले इस विशाल प्रदर्शन में विधानसभा के सैकड़ों समर्थकों के जयजयकार के नारों से अगस्त्यमुनि गुंज उठा। जैसे जैसे आगे बढते रहे वैसे वैसे भीड़ बढ़ती रही। इसी दौरान अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से पोलिंग पार्टियों की ब्रिफिंग करने के बाद आज आब्जर्वर और जिलाधिकारी मैदान से बाहर निकले तो सैकड़ों की भीड़ से लगे जाम के कारण उन्हें रुकना पड़ा।
नियमों का उल्लंघन होता देख सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी प्राप्त करने पर रैली की अनुमति ही न मागे जाने की बात सामने आयी। तत्काल कार्यवाही करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट SST ओम प्रकाश मैठाणी द्वारा अगस्त्यमुनि थाने में बिना अनुमति रैली निकाले और कोविड गाइडलाइन का अनुपालन न करने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव कुमार ने बताया कि नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


