विधायक के आश्वासन पर भी नहीं उठे चिरंजीव सेमवाल

0
Share at

 विधायक के आश्वासन पर भी नहीं उठे चिरंजीव सेमवाल

आजाद सिंह राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

जखोली। बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। वहीं विधायक भरत चौधरी के आश्वासन के बावजूद आंदोलन जारी है। 

बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल का आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। आज स्थानीय विधायक भरत चौधरी खुद धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि 10 दिन में वन भूमि की फ़ाइल अपलोड हो जाएगी। साथ ही दो माह के भीतर सड़क के हॉटमिक्स के लिए शासनादेश जारी हो जाएगा। इस पर आन्दोलनकारियों ने कहा कि जब तक वन भूमि की स्वीकृति नहीं मिल जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।  

भूख हड़ताल पर बैठे चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि जिलाधिकारी और उप वन संरक्षक को भी धरना स्थल पर आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। हम विभागों के चक्कर काटते-काटते थक चुके थे। अंततः हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। आचार संहिता से पूर्व हमारी मांगे पूरी नही हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। 

चिरंजीव सेमवाल के समर्थन में पिछले छह दिन से कमल सिंह मेंगवाल भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं समर्थन में प्रकाश चंद्र शाह, सुंदर लाल शाह, भगत सिंह मेंगवाल, अनुसूया प्रसाद चौमवाल, कैलाश बैरवान, गिरीश बैरवान, प्रधान गेन्ठाना, सरवीर मेंगवाल, प्रधान कोट संजय सेमवाल, राजेन्द्र पंवार, पूर्व प्रधान मोर सिंह रावत, योगम्बर बैरवाण, पूर्व प्रधान अजयपाल राणा क्रमिक अनशन पर बैठे।

इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहन लाल शाह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय राणा, प्रधान बधानी इंद्र लाल, सज्जन सिंह पंवार, बीरबल सिंह, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, तुलसीराम, भगवान सिंह, चमन राणा, रघुवीर राणा, दरमियान सिंह, आजाद पंवार, अरविंद सेमवाल, जयवास भट्ट, मुकंद लाल भारती सहित सभी गांवों के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed