रोजगार से प्रभावित बेरोजगारों की उपेक्षा का परिणाम भुगतने को तैयार रहे कंपनियां: बेरोजगार
रोजगार से प्रभावित बेरोजगारों की उपेक्षा का परिणाम भुगतने को तैयार रहे कंपनियां: बेरोजगार
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय से सटी रेल परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायत नरकोटा में कार्यदायी कम्पनियों द्वारा बाहरी क्षेत्र के लोगो को रोजगार देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व मे एसडीएम की मौजूदगी मे हुई बैठक के बाद भी कम्पनियों द्वारा एक भी स्थानीय व्यक्ति को नौकरी न देने पर भड़के ग्रामीण ने अब उग्र आंदोलन पर उतारू हो गए है।
ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन ने बताया कि गांव में मौजूदा समय में रेल परियोजना से प्रभावित कई बेरोजगार युवक है, लेकिन रेलवे की कांट्रेक्टर कम्पनियां बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है। कहा कि यदि ऐसा किया गया तो कम्पनियों को इसको भारी खामियाजा भुगतना पडेगा। जल्द स्थानीय युवको को रोजगार नही मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कम्पनियों की होगी।