रेलवे की ब्लास्टिंग से घरों पर दरारे, डर के साये में ग्रामीण

0
Share at


रेलवे की ब्लास्टिंग से  घरों पर दरारे, डर के साये में ग्रामीण

-अजय कप्रवान/केदारखण्ड एक्सप्रेस 

रूद्रप्रयाग। जहां एक तरफ चार धाम परियोजना के कारण जगह-जगह भूस्खलन से व्यापक पैमाने पर तभाई मच रही है वहीं केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना रेलवे नेे भी गांवो को तबाही की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। रुद्रप्रयाग के खांकरा में रेलवे सुरंग के लिये लगातार  ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे  लोगों के घरों में मोटी मोटी दरारें पड़ चुकी हैं स्थिति यह है कि लोगों के आवासीय भवन कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है  

लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग के लिए रेलवे का कोई समय अवधि नहीं है वह रात्रि  10-11 बजे भी ब्लास्टिंग कर रहा हैं,  इससे लोगों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है 

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही ब्लास्टिंग से उनके आवासीय घरो पर भी दरारे पड़ चुकी है, जिससे कहीं पुराने घरों के ढह जाने का भी खतरा हो रहा है, उन्होंने बताया कि कई नए आवास भी इसकी जद में आए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से  मदद की मांग कर रहे हैं । 

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed