रुद्रप्रयाग जनपद के गोंडार गांव की मधु गंगा में डूबा एक युवक, 24 घंटे बाद मिला शव
रुद्रप्रयाग जनपद के गोंडार गांव की मधु गंगा में डूबा एक युवक, 24 घंटे बाद मिला शव
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकासखण्ड के दूरस्थ गोंडार गांव में बीते शनिवार देर शाम एक 30 वर्षीय युवक की मधु गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस की गोताखोर टीम मौके पर रेस्क्यू का कार्य कर रही थी लेकिन रात्रि को अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल पाया। आज दोपहर गोताखोरों की टीमों द्वारा शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ गोंडार गांव में मधु गंगा नदी के किनारे पूजा करने गए कांडा दैडा निवासी संतोष सिंह पुत्र कलम सिंह उम्र 30 वर्ष
नदी में नहाने गया कि इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह पानी के बहाव में डूब गया। जिसके बाद से वह लापता चल रहा है।
पूजा में शामिल होने आए गांव के अन्य लोगों द्वारा काफी बचाने के प्रयास किए गये लेकिन संतोष का कही पता सूचना पर पुलिस की गोताखोर टीमें टीमें मौके पर सर्च अभियान देर रात तक चलाती रही लेकिन अंधेरे के कारण संतोष का पता नहीं चल पाया। आज रविवार दोपहर को संतोष का शव गोताखोरों की टीम द्वारा बरामद किया गया।
रेस्क्यू के कार्य में डी 0डी0 आर0एफ0टीम के जवान दीपक सिंह, सुनील सिंह, गजपाल, सुभाष सिंह, सुनील कुमार भी शामिल हैं