रुद्रप्रयाग के चिरबटिया लुठियाग में हुई दर्दनाक घटना के प्रति विभिन्न राजनीतिक दलों ने जताया शोक

0
Share at


रुद्रप्रयाग के चिरबटिया लुठियाग में हुई दर्दनाक घटना के प्रति विभिन्न राजनीतिक दलों ने जताया शोक

डैस्क केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रुद्रप्रयाग जनपद के चिरबटिया लुठियाग में आज शाम करीब 4:00 बजे भूस्खलन की चपेट में आने से 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। 

इस घटना को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, कॉन्ग्रेस के रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रभारी व जखोली के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, यूकेडी के रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रत्याशी मोहित डिमरी, विधायक भरत सिंह चौधरी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट,  जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, सहित विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना के प्रति शोक व्यक्त किया है साथ ही शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

दरअसल आज चिरबटिया लुठियाग गांव में 3 महिलाओं की भूस्खलन की जद में आने से मलबे के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना की खबर जैसे ही समाचार माध्यमों से जिले में फैली तो चौतरफा शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed