राज्य महोत्सव के रूप में घोषित हो फूलदेई महोत्सव : अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा

0
Share at

 राज्य महोत्सव के रूप में घोषित हो फूलदेई महोत्सव : अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि मंदाकिनी घाटी में बाल महोत्सव फूलदेई त्योहार का वृहद आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा यहाँ पांडव नृत्य, बगड़वाल नृत्य, रामलीला होती है, मगर बच्चों का यह एकमात्र त्यौहार है, जिसे पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। यह बच्चों का राज्य महोत्सव घोषित हो, इसके लिए यहाँ के लोगों को प्रयास करना चाहिए।

अगस्त्यमुनि में दस्तक परिवार द्वारा फूलदेई महोत्सव में सम्मिलित बच्चों, अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के अलावा बच्चों को अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में अवगत कराया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के निदेशक लोक संस्कृति एवं निष्पादन केंद्र डाॅ. डी आर पुरोहित ने कहा कि उत्तराखंड हिमालय में फूलदेई अकेला ऐसा बाल त्यौहार है, जो पूरे दुनिया में सिर्फ और सिर्फ बच्चों के द्वारा मनाया जाता है। इसके आयोजक भी बच्चे ही होते हैं और निर्देशक भी। इसको विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित करने के गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी घाटी सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है और इस संस्कृति को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि ऐसा बडा़ आयोजन होने से हमारे नगर का गौरव बढ़ा है। भविष्य में इसे और अधिक भव्य स्तर पर आयोजित करना चाहिए। 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल ने किया। जनपद जनपद की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने परंपरागत वाद्य यंत्र और फूलदेई गीतों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जगवाण, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास अधिकारी हिमांशु बडोला, श्रीनंद जमलोकी, प्रदीप सिंह राणा, प्रधानाचार्य -हरेंद्र सिंह बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश गुसाईं, कालिका काण्डपाल, दीपक बेंजवाल, हेमंत फर्सवाण, ललिता रौतेला, कुसुम भट्ट, सुधीर बर्तवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आयोजित घोघा नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर द्वितीय , घोघा टीम ल्वाणी तृतीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली चतुर्थ और माँ मठियाणा घोघा टीम बैनोली ने पाँचवां स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागी टीमों को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed