मोटर मार्ग निर्माण समय से न होने से ग्रामीण करेगे 10 मई को गौरीकुंड हाइवे जाम

0
Share at

 मोटर मार्ग निर्माण समय से न होने से ग्रामीण करेगे 10 मई को गौरीकुंड हाइवे जाम           

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

भानु भट्ट

मोटर मार्ग निर्माण समय से न होने से ग्रामीण करेगे 10 मई को गौरीकुंड हाइवे जाम होगा। बतादे कि गेड गडगु में मोटरमार्ग निर्माण मार्च 2022 को पूर्ण हो जाना था ,जिसका निर्माण एन0 पी0 सी0 सी0 कम्पनी द्वारा किया जा रहा था,

किन्तु समय व कार्य गुण वता सही न होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन जलूस प्रदर्शन व चक्का जाम के लिए बाध्य होना पड़ रहा है क्यो की अभी तक मात्र 70 प्रतिशत ही सड़क निर्माण कार्य हो पाया है,वही यह भी कहना है कि उक्त मोटर मार्ग से कही आवसीय मकानों को जानमाल का खतरा बना हुआ है,व ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे है ,यदि कोई दुर्धटना हुई तो शासन प्रशासन इसका जिमेदार रहेगा,ग्रामीणों का कहना है कि कही बार उक्त सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र भी प्रेसित कर दिए गए किन्तु सही सुनवाई न होने से ग्रामीण उक्त आंदोलन को वध्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed