मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में गायक हरीश जोशी द्वारा रचित गीत ‘‘उत्तराखण्ड में धामी ज्यू छाई रै‘‘ का यू टयूब चैनल पर विमोचन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में गायक हरीश जोशी द्वारा रचित गीत ‘‘उत्तराखण्ड में धामी ज्यू छाई रै‘‘ का यू टयूब चैनल पर विमोचन किया।
गीत में स्वर भी स्वयं हरीश जोशी द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर जय मल्यनाथ संस्कृति समिति, बग्गा-54 खटीमा के हेमंत कन्याल भी उपस्थित थे।