मील का पत्थर साबित होगी ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा मनीष खंडूरी

0
Share at


मील का पत्थर साबित होगी ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा  मनीष खंडूरी 

डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

रुद्रप्रयाग। पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से के चलते ग्रामीण जनता खासी परेशान रहती है कोरोनावायरस के कारण भी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समस्या उत्पन्न हुई है ऐसे में टेली मेडिसन सेवा ही ग्रामीण इलाकों में मील का पत्थर साबित हो सकती है यह बात कही है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं 2019 में गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी ने। 

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में मनीष खंडूरी ने कार्यकर्ताओं से टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर टेलीमेडिसिन सेवा पर बातचीत की और कहा कि उनकी संस्था पहाड़ में प्रत्येक जनमानस तक ऑनलाइन स्वास्थ्य  सुविधाएं देने का कार्य करने जा रही है जिससे सभी पहाड़ वासियों को सीधे डॉक्टरों से संपर्क कर स्वास्थ्य लाभ लेने में आसान सुविधा मिल सकेगी। 

इस मौके पर प्रदीप थपलियाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि सेमवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भंडारी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता एवं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष मनोहर रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुंडीर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी, नरेंद्र रावत, रुद्रप्रयाग ब्लॉक अध्यक्ष बंटी जगवाण, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल जगवाण  आदि उपस्थित थे। 

इसे भी देखें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी से केदारखंड एक्सप्रेस की खास बातचीत-



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *