ब्रेकिंग न्यूज़ – लंगासू मे तूफान की चपेट में आए आम के पेड़ गिरने से एक आदमी की मौत केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ – लंगासू मे तूफान की चपेट में आए आम के पेड़ गिरने से एक आदमी की मौत

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
कर्णप्रयाग/ सोनिया मिश्रा
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगासु में आँधी तूफ़ान से पेड़ गिरने की चपेट में आने पर एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है । मृतक ब्यक्ति गिरीश डिमरी की उम्र 60 साल बताई का रही है । मृतक लंगासु का रहने वाला बताया जा हरिदर्शन होटल के थे मालिक। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लिया । सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश खण्डूड़ी ने कहा कि सड़क के किनारे पेड़ो से खतरा बना हुआ रहता है । इतना ही नही बिजली के झूलते तार भी यहां खतरे का सबब बन हुए है । कई बार प्रशासन को अवगत कराने के वावजूद प्रशासन इसका संज्ञान नही ले रहा है । घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी , कैलाश खण्डूड़ी , विक्रम नेगी , ताजबर नेगी , धीरेन्द्र सिंह , प्रेम सिंह नेगी , लक्ष्मी मैखुरी , आदि ने दुख ब्यक्त किया ।
