ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : पत्रकार की माता पर गुलदार ने किया हमला
ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : पत्रकार की माता पर गुलदार ने किया हमला
डेस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। जखोली विकास खण्ड के टेंडवाल गाँव निवासी पत्रकार जगदम्बा कोठारी की माता पर आज सांय करीब 6 बजे घात लगाकर हमला कर दिया, पत्रकार की माता ने बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार के साथ संघर्ष किया। बाद में हो हल्ला करने के बाद स्थानीय ग्रामीण इकठ्ठा हुए और गुलदार को वहाँ से भगाया।
मिली जानकारी के अनुसार जखोली विकास खण्ड के टेंडवाल गाँव निवासी पत्रकार जगदम्बा कोठारी की माता अनसूया देवी (उम्र, 62) खेत में काम कर रही थी कि करीब सांय 6 बजे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। अनसूया देवी ने काफी देर तक गुलदार के साथ संघर्ष किया, इस बीच शोर चीख पुकार सुन आस पास के लोग इक्कठा हुए तब जाकर गुलदार वहाँ से भाग गया। गुलदार के इस हमले में अनसूया देवी घायल हुई हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए हैं। उधर गाँव में गुलदार की धमक से ग्रामीण भयभीत हैं लोगों ने वन विभाग से पिजरा लगाने की मांग की है जबकि पीडिता को उचित मुआवजा देने की मांग की है।