ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : 35 वर्षीय नेपाली मूल का व्यक्ति डूबा मंदाकिनी नदी में, लापता
ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : 35 वर्षीय नेपाली मूल का व्यक्ति डूबा मंदाकिनी नदी में, लापता
डैस्क केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग
गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौडी गांव के पास मंदाकिनी नदी में नहाते वक्त एक 35 वर्षीय नेपाली मूल का व्यक्ति का पैर फिसलने से वह मंदाकिनी की तेज धाराओं में डूब गया है जिसके बाद से वह लापता चल रहा है। सूचना पर स्थानीय गोताखोर पुलिस प्रशासन आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश में जुटी किंतु अभी तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार आज शाम 4:00 बजे नेपाली मूल का रहने वाला प्रेम बहादुर पुत्र चक्रधर बहादुर निवासी जिला कालीकोट नेपाल अपने साथियों के साथ मंदाकिनी नदी किनारे नहाने गया था कि इस दौरान अचानक पैर फिसलने से प्रेम बहादुर मंदाकिनी नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम पुलिस एसडीआरएफ वो इंडिया रब द्वारा खोजबीन जारी है हालांकि अभी ट्रेन बहादुर का कुछ पता नहीं चल पाया है।