ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग, आपदा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग, आपदा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का लिया जायजा
यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल, एसपी आयुष अग्रवाल क्षेत्रीय विधायक व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर 2 दिन से हो रही बारिश होने वाली दिक्कतों और व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 दिनों से तीर्थयात्रियो के लिए रहने की व्यवस्था के कारण उन्हें रात भर बाहर रहने व प्रशासन के एक भी व्यक्ति वहाँ मौजूद न होने की समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत करने की बजाय समस्या का हल ढूंढो। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं आपदा का समय होने के कारण हर समय चाक-चौबंद रहे साथ ही देश विदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए रहने और खाने और उनकी सुरक्षा के प्रबल इंतजाम किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ऐसे वक्त में अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें।