बामेशवर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुणड किसान विकास मेले के पांचवें दिन महिला मंगल दलों ने बांधा समा, बिखेरी सांस्कृतिक छठा
बामेशवर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुणड किसान विकास मेले के पांचवें दिन महिला मंगल दलों ने बांधा समा, बिखेरी सांस्कृतिक छठा
-राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पोखरी। विकास खण्ड के नन्दाकुणड में आयोजित सात दिवसीय बामेशवर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुणड किसान विकास मेले के पांचवें दिन महिला मंगल दलों और विधालयी छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम छाये रहे , ग्राम पंचायत रडुवा की महिमा मंगल दल की महिलाओं ने नन्दा देवी की सुन्दर स्तुति महानन्दा तेरो सोलह श्रृंगार और कन होलो मेरो माधो सिंह झुमलो प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया वहीं महिला मंगल दल डुंगर ,कलसीर ,सलना देवर की महिला मंगल दलों की महिलाओं ने भी सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ,तो वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की छात्राओं ने सुन्दर लोक गीत मेरी भागयानी बौ और लोक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
वहीं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलना की छात्राओं ने लोक गीत मुखडी तेरी छौन्दी जैसी मुलमुलया हंसी प्रस्तुत कर खूब ईनाम बटोरे ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्र छात्राओं ने सुन्दर पांडव नृत्य प्रस्तुत कर मेले की रौनक बढ़ा दी ,इस अवसर पर मेले के सस्थापक मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने महिला मंगल दल की महिलाओं और छात्र छात्राओं को उनकी सुन्दर प्रस्तुतियो पर साल भेंट कर सम्मानित किया , उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओ की कमी नहीं है ,जहां हमारे कालोजो और विधालयी छात्र छात्राओं ने सुन्दर प्रस्तुतिया देकर मेले की शान बढ़ाई है।
महिला मंगल दलो की महिलाओं की कोई शान नहीं है , इन्होंने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले में चार चांद लगाने का कार्य किया है ,इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी प्रमुख प्रीती भण्डारी मेलाधयक्ष शिशुपाल वर्तवाल कोषाध्यक्ष गोपाल रमोला जगदीश नेगी लखपत राणा संगीता असवाल मनदोधरी पंत पूरणी देवी भण्डारी फतेराम सती बीरेंद्र भण्डारी हुकम नेगी मयंक नेगी जगमोहन वर्तवाल मोहन सिंह वर्तवाल तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा सी आर सी रडुवा डा बृजेंद्र कठैत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ,मंच संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल और भगीरथ भट्ट ने किया ।