बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, दोहिरा बैंड कालसी में हुई दुर्घटना
बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, दोहिरा बैंड कालसी में हुई दुर्घटना
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
देहरादून अब तक की सबसे बड़ी अपडेट कालसी से आ रही है जहा पर थाना चकराता को एसडीआरएफ की ओर से सूचना प्राप्त हुई है।
। nbsp;जानकारी के अनुसार वाहन पर एक महिला और एक पुरुष थे जिसमे से पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई है तथा मिला जख्मी पाई गई है।सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के पता चला कि वाहन में 01 पुरुष व 01 महिला सवार थी। जो अपने निवास स्थान ग्राम हयोथ चकराता से विकासनगर की ओर जा रहे थे। दोहीरा बैंड कालसी के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई । एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों और सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायल महिला नाम इन्दो देवी पत्नी नरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी चकराता को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। व उसके उपरांत मृत पुरुष नरेंद्र सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी चकराता का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में आरक्षी दिनेश चैहान, आरक्षी धजवीर चैहान, आरक्षी महेंद्र सिंह, आरक्षी बारु सिंह, आरक्षी विकेश, फायर मैन वीरेंद्र, आरक्षी संदीप मिश्रा, पैरामेडिक्स गौरी दत्त, चालक नीरज कुमार शामिल रहे।