बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित 22 अप्रैल गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का होगा शुभारंभ
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित 22 अप्रैल गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का होगा शुभारंभ
सोनिया मिश्रा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली
चारों धामों में से एक प्रसिद्ध बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। 8 मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्म काल के 6 माह के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे
22 अप्रैल को प्रसिद्ध गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा आज बसंत पंचमी के मौके पर टिहरी राज दरबार में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकला गया। 8 मई को प्रातः 6 बजकर 15 मिनट पर प्रसिद्ध वैकुंठ धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे ग्रीष्म काल के अगले 6 माह यही पर भगवान बद्री नारायण की पूजा अर्चना की जाएंगी।