प्रदीप मेहरा मिनर्वा अकादमी के लिए चयनित

0
Share at

 प्रदीप मेहरा मिनर्वा अकादमी के लिए चयनित


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब प्रदीप सेना में अफसर बनकर ही निकलेंगे अकादमी से बाहर बताते चले की

 अकादमी में चयनित हुए प्रदीप मेहरा ग्रेजुएशन के साथ सैन्य अफसर बनने की करेंगे तैयारी बीते महीने दिल्ली में उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ था। अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा का फौज के जज्बे को लेकर 10 किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ने वाले वीडियो ने सबका दिल जीत लिया था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद से प्रदीप मेहरा को कई बड़े अफसरों तथा कंपनियों से ऑफर की कॉल भी आने लगी थी। बता दें कि प्रदीप मेहरा को मोहाली (पंजाब) की मिनर्वा सैन्य अकादमी की सौ फीसदी स्कॉलरशिप के साथ अकादमी ज्वाइन करने का ऑफर पसंद आ गया। प्रदीप मेहरा ने इस सैन्य अकादमी को ज्वाइन करने का फैसला कर लिया है। बताते चलें कि मिनर्वा अकादमी के संचालक रंजीत बजाज का कहना है कि फिल्ममेकर विनोद कापड़ी के ट्वीट को देखकर उन्होंने रीट्वीट करते हुए प्रदीप मेहरा को अकादमी ज्वाइन करने का आमंत्रण दिया था। इसके बाद प्रदीप मेहरा ने उनसे संपर्क करके अकादमी ज्वाइन करने का निर्णय लिया।

अब प्रदीप मेहरा 3 साल तक मिनर्वा अकादमी मोहाली में ही रहकर पढ़ाई लिखाई करेंगे उनकी पढ़ाई लिखाई खाना-पीना तथा रहने का खर्च अकादमी के द्वारा ही उठाया जाएगा। अकादमी में रहकर प्रदीप मेहरा एसएसबी की तैयारी करेंगे और सैन्य अफसर बनकर ही अकादमी से बाहर आएंगे। अकादमी के संचालक रणजीत बजाज का कहना है कि अकादमी को ज्वाइन करने के बाद प्रदीप मेहरा का फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसमें 50 ट्रेनी स्टूडेंट के बीच प्रदीप मेहरा ने टॉप फाइव पोजीशन में अपनी जगह हासिल की। प्रदीप मेहरा के फिटनेस काफी अच्छी है। रंजीत मेहरा के अनुसार अकादमी पहले प्रदीप मेहरा को ग्रेजुएशन की पढ़ाई कराएगी तथा इसके साथ ही उन्हें सैन्य अफसर बनाने के लिए तैयार करेगी। अभी तक मिनर्वा अकादमी से हजारों सैन्य अफसर बन चुके हैं।

Dev Bhumi Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed