पूर्व मुखमंत्री हरीश रावत पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ दी तहरीर
पूर्व मुखमंत्री हरीश रावत पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ दी तहरीर
–सोनिया मिश्रा/केदारखंड एक्सप्रेस
गौचर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष सुनील पवार ने गौचर पुलिस चौकी में तहरीर दी है उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति डॉ लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।
window.adsbygoogle || []).push({}); दरअसल बीते 22 जुलाई को कांग्रेस समिति न्याय पंचायत अध्यक्ष मेहलचौरी गैरसैण जनपद चमोली के सुरेंद्र नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के माध्यम से बधाइयां देते हुए उन्हें बधाई दी थी। इस काग्रेसियो द्वारा अलग अगर प्रतिक्रियाये आ रही थी कि इस बीच डॉ लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गाली देते हुए अभद्र व अश्लील टिप्पणी कर दी।
डॉ लक्ष्मण सिंह द्वारा अापतिजनक टिप्पणी करने पर पहले तो कांग्रेसियों द्वारा आलोचना की गई। आज काग्रेस के नगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील पंवार व विभिन्न काग्रेस के पदाधिकारियों ने आज पुलिस चौकी गोचर में तहरीर दी है और उन्होंने डॉ लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।