पुलिस और प्रेस के मध्य खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच

0
Share at

 पुलिस और प्रेस के मध्य खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक: 02 जनवरी 2022 (रविवार) को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस और जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु (प्रेस) के मध्य क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

मीडिया बंधुओं की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। पुलिस टीम की सधी गेंदबाजी के चलते निर्धारित 15 ओवर में मीडिया बंधुओं की टीम द्वारा 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए गए। मीडिया बंधुओं की ओर से सर्वाधिक स्कोरर हिमांशु सेमवाल रहे जिनके द्वारा 7 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए गए। इस  कुल स्कोर में अतिरिक्त के रूप में 24 रनों का योगदान रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस टीम द्वारा 8 ओवरों में भूपाल सिंह रावत और मिंटू सिंह की आकर्षक पारियों की बदौलत 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाने वाले मीडिया बंधु टीम के खिलाड़ी हिमांशु सेमवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग  आयुष अग्रवाल द्वारा सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अवगत कराया गया कि निकट भविष्य में भी इसी प्रकार से पुलिस और प्रेस के मध्य मैत्री मैचों का आयोजन किया जाता रहेगा।

उपस्थित सभी मीडिया बंधुओं द्वारा भी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए गए मैच की सराहना करते हुए निकट भविष्य में भी प्रतिभागिता किए जाने पर सहमति जताई गई।


दिनांक 03 एवं 04 जनवरी 2022 को पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग के सभी कार्मिकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय क्रीड़ा काॅम्पलेक्स अगस्त्यमुनि एवं कीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (बैडमिंटन वॉलीबॉल इत्यादि) का आयोजन किया जा रहा है।


आज आयोजित हुए मैच के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी  विजेंद्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग  प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक  हर्षवर्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक  गणेश लाल, निरीक्षक यातायात  श्याम लाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई  राजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग  जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी साइबर निरीक्षक  देवेंद्र सिंह असवाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि  राजीव चौहान, प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस कार्यालय नरेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग के खेल प्रेमी एवं जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु गण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *