नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बैनोली ने प्रधान की लंबी अनुपस्थिति से नाराज होकर ग्राम प्रधान को हटाने का जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया प्रस्ताव
नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बैनोली ने प्रधान की लंबी अनुपस्थिति से नाराज होकर ग्राम प्रधान को हटाने का जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया प्रस्ताव
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नवीन चंदोला/ थराली
नारायणबगड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बैनोली ने प्रधान की लंबी अनुपस्थिति से नाराज होकर ग्राम प्रधान को हटाने का दिया प्रस्ताव सहायक पंचायत खंड अधिकारी नारायणबगड़ द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा हैं|
घटना ग्राम बैनोली जिला चमोली, नारायणबगड़ विकासखंड की है, वर्ष 2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे ग्रामीणों ने आपने गाँव के बेहतर भविष्य के लिए एक पढ़े- लिखें व्यक्ति को ग्राम पंचायत का नेतृत्व सुनील कोठियाल को विजयी बनाया, पेशे से सुनील कोठियाल लोक गायक हैं, ग्रामीणों के अनुसार शुरुआती दौर में बहुत सारे मनरेगा में काम हुए, लेकिन वक्त के चलते धीरे- धीरे प्रधान गाँव में दिखना बन्द हो गया और पूर्व में हुए काम की भी पुरी पेमेंट नहीं हुई हैं, अब हालत ऐसे हैं की प्रधान अपने पेशे के कारण गांव में कम ही रहता है, जिस कारण लोगों को मोहर और हस्ताक्षर के लिए भी कई दिनों का इंतज़ार करना होता है| ग्रामीणों का कहना है कि ये गांव एक सांस्कृतिक ग्राम है और हर काम की शुरुआत के लिए प्रधान की जरूरत होती है, जिस कारण गांव वालों में काफी रोष हैं, इसलिए वो सभी मिलकर ग्राम प्रधान के विरोध मे खड़े हो गये हैं, इसलिए ग्राम पंचायत ने मिलकर प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लिख कर जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दिया हैं|
।