नारायणबगड़ क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का जनपद पुलिस ने किया खुलासा, 02 नेपाली युवक गिरफ्तार ।
नारायणबगड़ क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का जनपद पुलिस ने किया खुलासा, 02 नेपाली युवक गिरफ्तार ।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
थराली। दिनांक 18 मार्च 2022 को वादी विरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र हुकम सिंह नेगी द्वारा तहरीर दी कि अज्ञात द्वारा रात्रि में वादी की दुकान वीरु फोटो स्टूडियो व मोबाइल कम्युनिकेशन नारायणबगड़ का ताला तोडकर दुकान में रखे 04 मोबाइल फोन, 01 टैब व डीवीआर ले जाने संबंधित तहरीर दी गयी, घटना के सम्बन्ध में तत्काल थाना थराली पर मु0अ0संख्या – 14/22 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 नवीन सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी।
उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा थाना स्तर पर अगल-अलग टीमों का गठन कर संलिप्त अज्ञातो की पहचान आदि के सम्बन्ध में टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया व सर्विलांस की सहायता से घटना स्थल के आस पास से डम्प डाटा लिया गया। एक टीम को सुरागरसी पतारसी हेतु लगाया गया।
उपरोक्त घटना के अनावरण में 15-20 CCTV फुटेजों का अवलोकन किया गया जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की दिखाई देने की पुष्टि हुई । दिये गये लीड के आधार पर दिनांक 30 मार्च 2022 को उक्त घटना में संलिप्त नवराज बहादुर पुत्र तेज बहादुर निवासी ग्राम- कुसे-7 थाना खलंगा, अंचल भेरी नेपाल उम्र- 31 वर्ष व झलक बहादुर पुत्र तिलक बहादुर निवासी ग्राम धारापानी थाना खलंगा, जिला जार नेपाल उम्र- 20 वर्ष को परखाल तिराहे से आगे जंगलात नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर चोरी की सामाग्री 04 मोबाइल फोन( 2 ओप्पो,1 वीवो 1 सैमसंग) व 1 टैब बरामद किया गया । अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों द्वारा 02 माह पूर्व देवाल में की गयी चोरी का भी जुर्म कबूल किया गया । उक्त घटना का शीघ्र अनावरण में सर्विलांस टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री बृजमोहन राणा,उप0नि0 नवीन नेगी,कां0 260 ना0पु0 संतोष,कां0 237 ना0पु0 हरीश,कां0 290 ना0पु0 मनवीर,कां0 202 ना0पु0 अजय शामिल थे ।