नगर क्षेत्र गौचर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना के तहत वितरित किए गए 10 किलो चावल

0

 नगर क्षेत्र गौचर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना के तहत वितरित किए गए 10 किलो चावल  

सोनिया मिश्रा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज 

गौचर आज रानीगढ़ उपभोक्ता सहकारी समिति द्वारा लगभग 40 से 50 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना के तहत 10 किलो चावल मुफ्त में वितरित किए गए।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट व पूर्व विधायक अनिल नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में किसी भी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दिया, किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया। इस योजना के तहत पूरे भारत में लगभग 80 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। इसके साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में नगर क्षेत्र की जनता को अवगत करवाया।

इस अवसर पर गौचर नगर पालिका की अध्यक्षा अंजू बिष्ट, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा गौचर रानीगढ़ मंडल के अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, सभासद अनिल नेगी, सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, ममता आर्य, शोभा कनवासी, दलबीर कनवासी, दिनेश बिष्ट, भगवती प्रसाद खण्डूड़ी, आनंद सिंह बिष्ट, प्रकाश रौथाण, अनुसूया प्रसाद जोशी, राजकपूर, सुनील शैली, द्वारी लाल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी बी पी ध्यानी व सभी सरकारी सस्ते गल्ले के डीलर, समिति के सचिव रविंद्र सिंह कण्डारी आदि कई लाभार्थी मौजूद थे।

सफल कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीगढ़ उपभोक्ता सहकारी समिति के अध्यक्ष कैलाश केडियाल द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page