दो गायों को बनाया गुलदार ने निवाला, गांव में दहशत का माहौल
दो गायों को बनाया गुलदार ने निवाला, गांव में दहशत का माहौल
रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग मुख्यालय के नजदीक थलासू गांव में गौशाला फाड़ कर गुलदार ने दो गायों को अपना निवाला बनाया अखिलेश सुबह गाय के मालिकों को जब इसकी खबर लगी तो वह हैरान रह गए और पूरे गांव में भय का माहौल बन गया।
आपको बताते चलें बीते शुक्रवार को रुद्रपुर मुख्यालय के नजदीकी गांव थलासू (सतेराखाल) में हरीश वशिष्ठ की 2 गायों को शुक्रवार की रात गौशाला की छत फाड़ कर गुलदार ने मारामारा डाला। सुबह जब हरीश वशिष्ट गायों को चारा पति देने जा रहे थे तो वह वह गायों की निर्ममता मारे जाने का यह दृश्य देखकर घबरा गए उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया और इसकी जानकारी दी कुछ ही समय में घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई जिससे दहशत का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि हरीश वशिष्ठ की दोनों गाय दुधारू थी और इनकी कीमत करीब ₹50000 थी। उन्होंने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है