दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में लगी आग जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू।

0
Share at

 दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में लगी आग जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू।



आज दिनांक 5 फरवरी 2022 को शिवानंदी घोलतीर के पास एक वाहन अल्टो 800 (UK 11 8991) जो कि रुद्रप्रयाग से चमोली की ओर जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे (ऊपर की ओर) पत्थरों (बोल्डर्स) पर जा टकराया।


इस दौरान एन0एच0 पर आवागमन कर रहे अन्य वाहन चालकों, स्थानीय लोगों द्वारा इस वाहन में सवार 2 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।मौके पर ही निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों हेतु जा रहे निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई  पंकज कोठियाल एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई उप निरीक्षक दिव्य आलोक प्रभाकर द्वारा घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई तथा घायलों को बाहर निकालने मे सहयोग किया गया। इस बीच वाहन मे आग लग गई और वाहन धू-धू कर जलने लगा।

चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा तत्काल दोनों घायलों को चौकी घोलतीर के पुलिस के सरकारी वाहन से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है।


वाहन मे सवार व्यक्तियों के नाम प्रशांत रावत पुत्र  रघुवीर सिंह रावत निवासी कोला डूंगरी जिला चमोली (उम्र करीब 32 वर्ष) एवं दूसरा व्यक्ति चंदन सिंह रावत कोला डूंगरी जिला चमोली (उम्र करीब 60 वर्ष) है। 


दुर्घटना स्थल पर पहुंची जनपद रुद्रप्रयाग फायर सर्विस टीम द्वारा वाहन पर लगी आग को बुझा दिया गया है।

प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण वाहन के टकराने पर अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण आग लग जाना हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed