थराली में विद्युत की आंखमिचौली, लापरवाह विभाग
थराली में विद्युत की आंखमिचौली, लापरवाह विभाग
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली। विकास खण्ड के नगर पंचायत थराली के केदारबगड. राड़ीबगड. में विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही की जा रही हैं अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कालेज थराली सारीका रावत गर्ग का कहना हैं पिछले कई दिनों से केदारबगड राड़ीबगड में लाइट की आंखमिचौली चल रही हैं। एक फेस पर लाइट रहती हैं, दूसरे पर नहीं रहती हैं, कभी 15 से 20 मिनट के लिए लाइट आ जाती हैं, उसमें फोन चार्ज भी नहीं हो पाता हैं, जिस कारण पानी गर्म, हीटर, तथा कुछ भी काम नहीं हो पाता हैं और बड़ी समस्याओं का सामना करते हुए यहां रहना पड़ता हैं।
जबकि पानी भी नहीं आता हैं। पानी के लिए दो किमी दूर से पानी लाना पड़ता हैं, जिस कारण समय पर घर का काम नहीं हो पाता हैं। साथ ही बिजली पानी का बिल इतना अधिक देने के बावजूद भी बिजली पानी की समस्या का सामना करना पड़ता हैं, सारीका रावत गर्ग ने कहा जब जे ई विद्युत विभाग को फोन करते हैं तो काल रिसीव नहीं करते हैं, और कभी काल उठाते भी हैं तो कहते हैं लाइनमैन नहीं हैं, लाइन पर लोड बहुत ज्यादा हैं, और कई बार बोलने पर भी फेस चैंज नहीं किया जाता हैं, उन्होंने कहा हमारे बच्चों को पढाने के बावजूद पत्रकार हमारे बारे में अखबार में गलत छापते हैं लेकिन जब कोई भी विभाग लापरवाही करता हैं तो उनके बारे में कोई नहीं छापता हैं, जनप्रतिनिधि भी कुछ नहीं बोलते हैं आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन हैं…