ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए जाबांज आरक्षी अनिल चौधरी
ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए जाबांज आरक्षी अनिल चौधरी
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पुलिस कार्यालय चमोली, समन सैल में कार्यरत कानि0 69 ना0पु0 अनिल चौधरी निवासी ग्राम- बालेकी पो0 इकबालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार जो कार सरकार/समन तामिल ड्यूटी हेतु गैर जनपद/गैर प्रान्त रवाना थे। दिनांक 10/04/2022 को समन तामिल करते हुए बाजपुर उधमसिंहनगर से बिजनौर जा रहे थे, अचानक मंडावली बिजनौर के पास उनकी मोटरसाईकिल फिसलने से उनकी मृत्यु हो गयी। आरक्षी
काफी मृदु भाषी व सरल स्वभाव के थे तथा अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा तत्पर रहते थे।आरक्षी के निधन पर जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। जनपद चमोली पुलिस उक्त आरक्षी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है।