डाकघर गैरसैण में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

0


डाकघर गैरसैण में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3  अभियुक्त गिरफ्तार


सोनिया मिश्रा/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

चमोली। बीते 11 जुलाई को पोस्ट मास्टर  हिमांशु नेगी द्वारा थाना गैरसैण पुलिस को सूचना दी कि पोस्ट ऑफिस गैरसैण में  10 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा ताला व दरवाजा तोड कर पोस्ट ऑफिस में जमा लगभग 32 लाख रुपए नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया है।

उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली  यशवंत सिंह चौहान  के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद  के पर्यवेक्षण में थाना गैरसैंण में मु.अ.सं. 20/21 धारा 457/380/427 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर विवेचना प्रारम्भ की गयी। 

घटना का पर्दाफाश करने के लिए  घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, आसपास के लोगो एवं पूर्व में प्रकाश मे आये अभियुक्तों, बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ एवं मोबाईल विश्लेषण व सुरागरसी-पतारसी की गयी, सरहदी जनपदों के थानों की पुलिस को भी घटना के सम्बन्ध मे सूचित किया गया।          

जांच के दौरान सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है, जिसके आधार पर छानबीन से मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कैलाश नेगी नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुयी चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसों से काशीपुर कुण्डेश्वरी क्षेत्र में मकान खरीदने गया है। 

इस सूचना के उपरान्त एसटीएफ हल्द्वानी टीम एवं थानाध्यक्ष गैरसैण मय थाना  कुण्डेश्वरी की पुलिस टीम की मदद से फौजी कालोनी कुण्डेश्वरी,जनपद उधम सिंहनगर से कल  30 जुलाई को अभियुक्त गण कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र नेगी, नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी चौखुटिया अल्मोडा को दस लाख रूपये नगद,मोटर साइकिल एटीएम, 2 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कैलाश नेगी की सूचना के आधार पर  ही  सह अभियुक्त राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी चौखुटिया जनपद अल्मोडा को पुलिस टीम द्वारा थाना सोमेश्वर की मदद से सोमेश्वर जिला अल्मोडा से गिरफ्तार किया गया  । जिसके कब्जे से दस लाख तीन हजार रूपये नगद, लैपटाप व मोबाईल फोन बरामद किया गया है।  पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 10-07-21 की रात्रि को डाकघर गैरसैण जनपद चमोली में चोरी करना स्वीकार किया गया है । अभियुक्त गण से वर्ष 2020 में मासी चौखुटिया से चोरी की गयी  मोटर साइकिल अपाची भी बरामद की गयी है। 


गिरफ्तार अभियुक्त

1- कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र नेगी निवासी- चौखुटिया जिला अल्मोडा उम्र- 21 वर्ष । 

2- नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 46 वर्ष । 

3- राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी- उपरोक्त उम्र- 21 वर्ष । 

बरामदगी

1-  20 लाख तीन हजार रुपये नगद

2-  मो0 सा0 केटीएम सं.यूके 04 एडी 

     0909 (चोरी के पैसों से खरीदा    

      हुआ)

3-  03 मोबाईल फोन (चोरी के पैसों 

      से खरीदे हुए)

4-  एक लैपटाप acer (चोरी के पैसों 

      से खरीदा हुआ)

5-  चोरी में प्रयुक्त मो. सा. अपाची बिना नम्बर व बैग। 

पुलिस टीम

निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा प्रभारी, निरीक्षक कर्णप्रयाग निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी  एसओजी चमोली, थानाध्यक्ष गैरसैण सुभाष चन्द्र खमोला, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई नितिन बिष्ट ,एसआई नरेन्द्र कोटियाल, एसआई जयवीर सिंह रावत, एसआई कृष्ण मठपाल एसटीएफ उत्तराखण्ड, 

थाना चौखुटिया टीम

थाना सोमेश्वर टीम 

कानि. 54सीपी हरेन्द्र, कानि. 109 सीपी रविन्द्र ,कानि.132 सीपी देवेन्द्र सिंह,कानि.201 सीपी बनवीर सिंह, कानि.75 सीपी अजीत सिंह ,कानि.65 एपी सलमान,कानि.34 सीपी शोभन सिंह, कानि.117 एपी मनीष नेगी, कानि. 25 सीपी सतेन्द्र, कानि.122 सीपी आशुतोष तिवारी,

कानि.150 सीपी विपिन(एसओजी.) , कानि.अंकित पोखरियाल (एसओजी.)कानि0 रविकान्त (एसओजी.)। 

चोरी के खुलासे में नियुक्त पुलिस बल को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल  द्वारा 5000 रुपये एवं पुलिस अधीक्षक  जनपद चमोली द्वारा  2500 रुपये से पुरष्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page