चारधाम यात्रा को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को दे रही हैअब अंतिम रूप

0
Share at

 चारधाम यात्रा को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को दे रही हैअब अंतिम रूप


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल -चारधाम यात्रा को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप दे रही है. इसी क्रम में डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रूट पर एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए 55 पर्यटक बूथों को भी तैयार किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की मदद की जा सके.बता दें कि डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज श्रीनगर में ही रुककर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वो लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही बारिश के दिनों में सड़कें ब्लॉक न हों, इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ रोड मैप भी तैयार किया. डीआईजी के मुताबिक यात्रा को देखते हुए सभी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है.उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी पांच से अधिक पार्किंग एरिया बनाई गई हैं. इसके साथ ही सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

बाइट करण सिंह नगन्याल डीआईजी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed