चमोली में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, प्रत्यक्षदर्शियों से मांगे साक्ष्य
चमोली में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, प्रत्यक्षदर्शियों से मांगे साक्ष्य
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
चमोल 17 अक्टूबर 2021 को अपराहन 03ः30 बजे चमोली बाजार से 500 मीटर आगे अपर चमोली रोड के समीप वाहन संख्या डीएल-5 सीएस 7007(फॉरचूनर) दुघर्टनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में चालक सहित 6 व्यक्ति सवार थे। जिन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर 108 की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 3 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया तथा तीन घायल हुए थे।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के अनुपालन में इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जॉच उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा की जा रही है। जॉच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी देना चाहता होे तो वह व्यक्ति सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय न्यायालय तहसील चमोली को दे सकता है।