घाट मोटर मार्ग का पूर्व संरेखण को बदलने के कारण डुंगरी-रुईसाण के काश्तकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
घाट मोटर मार्ग का पूर्व संरेखण को बदलने के कारण डुंगरी-रुईसाण के काश्तकारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नवीन चंदोला/ थराली
थराली-घाट मोटर मार्ग पर डुंगरी रुईसाण के काश्तकारों ने लोक निर्माण विभाग पर कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में सड़क का पूर्व संरेखण बदलने एवं ग्रामीणों की नाप भूमि जानबूझ कर अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण का विरोध किया है। सोमवार को डूंगरी-रुईसाण के ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी थराली से मिलकर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि थराली-घाट मोटर मार्ग का निर्माण ग्राम पंचायत रुईसाण से बंगाली- बाजबगड़ तक प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने भैरवगढ़ तोक के पास पूर्व में प्रस्तावित संरेखण को बदल दिया है। अब पूर्व संरेखण के बदल जाने से भैरवगढ़ तोक के पास चार से पांच बैंड डालने की बात कही जा रही है । जिस कारण भैरवगढ़ तोक के ग्रामीणों की कृषि भूमि इस सड़क निर्माण के दौरान कट जाएगी। साथ यहां ग्रामीणों के आवासीय भवनों को भी भविष्य में निर्माण से खतरा पहुंचने की संभावना है । ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मे किये गए संरेखण के आधार पर ही सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में किए गए संरेखण को कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में आकर बदल रहा है जो कि अनुचित है ,जिसका विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को स्पष्ट शब्दों मे कहा कि यदि इस संबंध मे शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा का कहना है कि ग्रामीणों के विरोध एवं ज्ञापन के बाद उन्होंने तहसीलदार थराली एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ही उक्त मामले में जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है । रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।