कमलेश उनियाल के समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
कमलेश उनियाल के समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। जनपद में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में अपनी दावेदारी कर रहे हैं रुद्रप्रयाग विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान तिलवाड़ा बजरा रुद्रप्रयाग होते हुए शिवनंदी घोलतीर में विजय संकल्प यात्रा का स्वागत करते हुए रुद्रप्रयाग बाजार में शक्ति प्रदर्शन किया। गाड़ियों में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कमलेश उनियाल के समर्थकों ने गढ़वाली ढोल मशक बाजा, डीजे पर झूलते हुए यात्रा में शिरकत की।
विजय संकल्प यात्रा में बडमा, जखोली, तिलवाड़ा मार्केट, भरदार पट्टी, बचणसु पट्टी, पूर्वी बांगर, रुद्रप्रयाग विधानसभा के दूरदराज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व आम जनमानस यात्रा में शिरकत की। विजय संकल्प यात्रा के अंतिम पढ़ावों रुद्रप्रयाग मार्केट में कार्यकर्ताओं ने पैदल चलकर “कमलेश उनियाल जिंदाबाद” कमल पर कमलेश अबकी बार” के नारे लगाये गये।
विजय संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व नैनीताल सांसद बलराज पासी, जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देवी शाह, विधायक भरत चौधरी, पूर्व विधायक शैला रानी रावत, आशा नौटियाल, वीरेंद्र बिष्ट, वीर सिंह रावत, कुलदीप नेगी, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल ,जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, विक्रम कंडारी विधानसभा प्रभारी कुर्बानचली उपस्थित रहे।