ऑलवेदर सड़क पर भारी अनियमिता, गुणवत्ता को ताक में रखकर किया जा रहा है कार्य
ऑलवेदर सड़क पर भारी अनियमिता, गुणवत्ता को ताक में रखकर किया जा रहा है कार्य
सोनिया मिश्रा/केदारखंड एक्सप्रेस
गौचर। क्षेत्रांतर्गत चल रहे ऑल वेदर निर्माण कार्य ने भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे स्थानीय लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑल वेदर का आधा अधूरा काम सभी की समस्याएं बढा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा शुरुआत से ही इस परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे लेकिन एन एच के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और न ही परियोजना की कार्यदायी संस्था द्वारा स्थानीय लोगो की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नतीजन विभाग की लापरवाही से लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पढ रहा है।
गौचर निवासी वार्ड संख्या 7 के सभासद अजय किशोर भंडारी द्वारा आज उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्टीय राजमार्ग पर हो रहे घटिया निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि NH पर बनी नालियों में पानी की जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना, NH की सड़क की गुणवत्ता संबंधित कार्य जिससे कारण सड़क में गड्ढे हो गए है। जिससे दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है। बरसात में सड़क का पानी NH पर बने गड्ढों में जमा होना और आधे अधूरे काम और उससे हो रही समस्याओं की बात की गई है।