एक्सक्लूसि वीडियो :बिना बुलाये तल्लानागपुर आन्दोलन में खुद ही पहुँची शैला रानी रावत और खुद ही कहा राजनीति दलों के लोक आन्दोलनों में सेंकते हैं रोटी, फिर भारी हंगामा

0
Share at

एक्सक्लूसि वीडियो :बिना बुलाये तल्लानागपुर आन्दोलन में खुद ही पहुँची शैला रानी रावत और खुद ही कहा राजनीति दलों के लोक आन्दोलनों में सेंकते हैं रोटी, फिर भारी हंगामा

कुलदीप राणा  “आजाद”/केदारखंड एक्सप्रेस

रूद्रप्रया।   जनपद तल्लानागपुर नागपुर क्षेत्र के केन्द्र बिन्दु चोपता में बुनियादी सुविधाओं को लेकर तल्लानागपुर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आन्दोलन को राजनीति दलों के लोग हाईजैक कर अपनी रोटियाँ सेंकना चाहते हैं। पूर्व विधायक शैला रानी रावत के आते ही हंगामा मच गषा । पूरा मामला जानिए

रूद्रप्रयाग जनपद के तल्लानागपुर वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा है, लेकिन बारीबारी से भाजपा कांग्रेस ने इस क्षेत्र प्रतिनिधित्व जरूर किया है लेकिन स्थित आज भी हाशिये पर है। हाँ जब जब यहाँ के लोगों ने अपने हक की लड़ाई लड़ने शुरू की तब तब राजनीति दलों और नेताओं ने अपने राजनीतिक रोटियाँ सेकने शुरू कर दी। बृस्पतिवार को तल्लानागपुर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चोपता में आन्दोलन चल रहा था किन्तु पूर्व विधायक व भाजपा नेता शैला रानी रावत ने  यहाँ आकर आन्दोलन को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करने के लिए हाईजैक करने की कोशिश की गई जिससे शांत प्रिय चल रहे आन्दोलन में फूट पड़ गई। आप हंगामे की तस्वीरें देखिए-

वीडियो हंगामे की तस्वीर-


जब हमारे कैमरे ने इन तस्वीरों को कैद करना शुरू किया तो पूर्व विधायक शैला रानी रावत ने कैमरे की नजरों से बचते नजर आए किन्तु जब उनसे इस विषय पर पूछा तो उनका जवाब क्या था आप भी सुनिए- शैला रानी रावत, पूर्व विधायक व भाजपा नेता


सुना आपने, भाजपा नेता शैला रानी रावत खुद स्वीकार कर रही हैं कि राजनीति दलों के लोग आन्दोलन में सिर्फ रोटी सेंकने आते हैं। आपको बताते चले कि भाजपा नेता शैला रानी रावत को किसी ने भी इस आन्दोलन में सरीक होने का न्यौता नहीं दिया  था किन्तु वे खुद आन्दोलन में आकर हंगामा खड़ा करवा दिया। हंगामे के बाद तल्लानागपुर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष को सुनिए- पूरण सिंह नेगी, अध्यक्ष तल्लानागपुर विकास संघर्ष समिति-



तल्लानागपुर क्षेत्र वर्षों से विकास की बाट जोह रहा है, लेकिन जब-जब यहाँ के लोगों ने अपनी हक की लड़ाई लडने शुरू की राजनीति लोगों ने लोगों में फूट डालने शुरू कर दी है जिसे कोई भी आन्दोलन सफल नहीं हो सका, लेकिन इस बार तल्लानागपुर विकास संघर्ष समिति ने राजनीति से दूर होकर सिर्फ क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लडाई लडने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed