उत्तराखंड के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान के तहत चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग को दिए जायेंगे 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : मुख्यमंत्री ने किया वाहन को फ्लैग ऑफ

0
Share at

 उत्तराखंड के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान के तहत चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग को दिए जायेंगे 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : मुख्यमंत्री ने किया वाहन को फ्लैग ऑफ


देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश में चल रहा दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अगले चार माह में उत्तराखण्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने एक्सिस बैंक द्वारा दिये गये ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स के वाहन को फ्लैग ऑफ किया

     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन का फ्लैग ऑफ किया। एक्सिस बैंक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।

     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।

     इस अवसर पर एक्सिस बैंक के डी.के दास, विवेक, रघुवीर सिंह चौहान, नितिन गुप्ता, पंकज रावत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed