आबकारी विभाग ने मारा घर में छापा, शराब का जखीरा हुआ बरामद
आबकारी विभाग ने मारा घर में छापा, शराब का जखीरा हुआ बरामद
लोकेश रावत /केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
गोपेश्वर। कर्णप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक घर में छापेमारी की गई जिसमें घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। मकान स्वामी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल आबकारी निरीक्षण मनोज कुमार के नेतृत्व में थाना कृपया के अंतर्गत तोली गांव निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र हर्ष सिंह के घर में मुखबीर की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें आबकारी टीम को 116 पव्वे सॉलमेट प्रीमियम हुस्की व 31 बोतल सॉलमेट प्रीमियम हुस्की बरामद हुई ।
मकान स्वामी देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है। छापेमारी में आबकारी निरीक्षण मनोज कुमार, आबकारी उप निरीक्षक कीर्ति परमार, आबकारी सिपाही वीरेंद्र कुमार व शेखर सिंह शामिल थे।