आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी प्रदेश के समस्याओं को लेकर उपनिदेशक से की भेट

0
Share at

 आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी प्रदेश के समस्याओं को लेकर उपनिदेशक से की भेट

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी प्रदेश के समस्याओं को लेकर उपनिदेशक डा एस के सिंह जी मिली

प्रदेश में चल विभिन्न समस्याओं को लेकर आज प्रदेश अध्यक्षा ने उपनिदेशक महोदय से एक घंटा वार्ता कर चर्चा की, जिसमें मेन मुद्दा सड़े हुए अंडे, उनके ढुलान , सेंट्री नैपकिन, एवं मानदेय का दूसरे खातों में जाना , टी एच आर का पैसा, भवन किराया, प्रमोशन के बारे में, एवं कटे हुए मानदेय और महीने महीने मानदेय आना और उस महीने का स्पष्ट तरीके से पासबुक पर दर्शाए जाने वाली बात को लेकर चर्चा की गई

जिसमें महोदय द्वारा मानदेय का दूसरे खातों में जाने का कारण पब्लिक फाइनेंस मैनेजर सिस्टम(P F M S) public finance management system के कारण हो रही दिक्कत बताई गई उसके लिए विभाग में उसके निदान के लिए कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्द ही मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार आने पर सब के खातों में मानदेय सही तरीके से आ जाएगा,

महोदय द्वारा अंडो को लेकर भी यह बात रखी गई कि महिला बाल विकास द्वारा बच्चों को उचित आहार मिले उसके लिए विभाग द्वारा अंडे भेजे जा रहे हैं लेकिन अन्डो की गुणवत्ता को क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा परखकर रखा जाय और खराब होने पर वापस भी किया जाने का प्रावधान भी बताया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कुछ दिनों तक अंडे पहुंचाने में विभागीय समस्याएं भी आ रही है लेकिन जैसे ही क्षेत्र वाइज एक केंद्र में अगर अंडे रखे जाते हैं तो उस केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उस काम के लिए और केन्द्रो तक व्यवस्था बनाकर पहुंचाने के लिए पारितोषिक देने की भी बात बात की गई

जल्द ही मानदेय डालने की भी बात करी है

साथ ही संगठन और विभाग के सही ताल में एवं सामंजस्य से बनाने के लिए उन्होंने संगठन को गूगल मीट के द्वारा बैठक लेने पर अपने आपको भी उपस्थित रखने की बात कही है जिससे कि छोटी-मोटी समस्याओं को गूगल मीट के द्वारा ही विभाग एवं संगठन के बीच एक सामान्य से बना रहे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर उत्पीड़न ना हो इस बात को लेकर डॉ एसके सिंह सर ने आश्वासन दिया और कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहता है और आंगनवाड़ी बहने तो स्वयं ही महिला सशक्तिकरण की एक शाखा है और उस शाखा को उचित समय पर उचित मानदेय मिलने पर विभाग की भी हमेशा पूरजोर कोशिश रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed