स्वास्थ्य मंन्त्री इलाज़ करवाने पहुँचे दून,स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर को धमका कर रहे लोकतंत्र का खून.
स्वास्थ्य मंन्त्री इलाज़ करवाने पहुँचे दून,स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर को धमका कर रहे लोकतंत्र का खून.
रिपोर्ट:भगवान सिंह
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मन्त्री डॉ धन सिंह रावत बीती रात भर पेट दर्द की शिकायत के बाद राजधानी के दून अस्पताल पहुंचे हैं,जँहा उनके स्वास्थ्य की पड़ताल की जा रही है।डॉ धन सिंह रावत चाहते तो किसी भी सरकारी डॉक्टर को अपने यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर बुलवाकर अपना इलाज करवा सकते थे,लेकिन उन्होंने स्वयं दून अस्पताल पहुंच कर ,पिछले दिनों इसी अस्पताल की डॉक्टर निधि उनियाल को अपनी पत्नी का इलाज करवाने अपने घर बुलाकर डॉ निधि को बेइज्जत करने वाले अपने ही विभाग के स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय को बड़ा नैतिक पाठ पढ़ाया है,उम्मीद है स्वास्थ्य मन्त्री डॉ धन सिंह के सामान्य व्यक्ति जैसा व्यवहार करने से डॉ पंकज पाण्डेय और उन जैसे बिगड़ैल बेरोक्रेट नैतिकता का कुछ सबक सीखेंगे