स्वछता का उपहार थीम को लेकर , जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग करने को लेकर निकाली जागरूकता रैली
स्वछता का उपहार थीम को लेकर , जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग करने को लेकर निकाली जागरूकता रैली
राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी । स्वछता का उपहार थीम को लेकर , जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग कर प्रर्यावरण मित्रो को देने तथा सिगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतू नगर पंचायत कर्मियों ,पर्यावरण मित्रो तथा मोहल्ला स्वचछता समिति की महिलाओं द्धारा देवस्थान और पोखरी बाजार में जनजागरुकता रैली निकाली गयी।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने बताया कि 17अकटूबर से 22अकटूबर तक चलाये जाने वाले स्वचछता का उपहार पखवाड़े के तहत यह जनजागरुकता रैली निकाली गयी जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि ,कूड़ा खुले में न फेंके , जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग कर सेर्ससेग्रीगेशन हेतू पर्यावरण मित्रो को दे ,तथा प्रर्यावरण को स्वचछ और साफ रखने के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें ,शहर को स्वच्छ और साफ रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें।
जनजागरुकता रैली में ,पूजा , तमन्ना बंदना ,फिक्की ,सुनीता , शकुन्तला देवी अंकुश आशीष कुमार आशीष चमोला आशुतोष सेमवाल , सहित तमाम प्रर्यावरण मित्र , कर्मचारी और मोहल्ला समिति की महिलाये मौजूद थी ।