रूद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर हादसा, दो की मौत एक घायल
रूद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर हादसा, दो की मौत एक घायल
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर कल सांम एक ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई हैं। मौके पर जाकर डीडीआरएफ की टीम ने सभी का रेस्क्यू किया गया।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि रूद्रप्रयाग कोठगी मोटर मार्ग पर मदोला और कोठगी के मध्य एक ट्रक वाहन यूके 12 सीए 1009 जो ़ऋषिकेश से निर्माण सामग्री लेकर आ रहा था अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में अनिल कुमार पुत्र शिवलाल ग्राम भगत्याना श्रीनगर (उम्र 29 वर्ष), वह एक अज्ञात करीब 26 वर्षीय की मृत्यु हो गई। जबकि मनीष बहादुर शाही निवासी गुमानी ऋषिकेश को मामूली चोटे आई हैं।