रुद्रप्रयाग श्रीनगर मोटर मार्ग पर डम्पर वाहन गिरा खाई में एक की मौत
रुद्रप्रयाग श्रीनगर मोटर मार्ग पर डम्पर वाहन गिरा खाई में एक की मौत
डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। बीते रोज साम करीब चार बजे रुद्रप्रयाग- श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक डंपर खांकरा के समीप 200 मीटर गहरी गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस द्वारा शव का रेस्क्यू कर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर से नरकोटा गिट्टी खाली कर वापस लौट रहा डंपर संख्या यूके 07 सीबी 1757 नरकोटा के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमें मंगल सिंह पुत्र पृथ्वीपाल (32 वर्ष) निवासी ग्राम सुराल पौड़ी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का रेस्क्यू कर पंचनामा भरा गया और उसके बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।