राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में लगी अचानक आग, अफरातफरी का महौल
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में लगी अचानक आग, अफरातफरी का महौल
लालकुआं नेशनल हाईवे में अचानक उस समय अफरातफरी फैल गई जब एक कार निसान रेडीको मैं आग लग गई और यह आग देखते-देखते इतनी भयानक थी कि कई घंटों तक कार जलते रही । मौके पर पहुंचे प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई जिससे आग पर काबू पाया गया । वही गाड़ी मालिक का कहना है कि मैं यूपी से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था और कार लेकर सर्विस सेंटर जा रहा था तभी अचानक मुझे समझ में नहीं आया और गाड़ी में आग लग गई मैंने अपनी जान बमुश्किल बचाई ।
वही । संजय कुमार कोतवाल ने कहा कि गाड़ी में आग लगने की सूचना जैसे ही हमें प्राप्त हुई हमने फायर विकेट को तुरंत बुलवा लिया और आग पर काबू पाया गया गाड़ी में मालिक के अलावा किसी और के बैठने की सूचना नहीं है ।