युवती के पेट से निकला यहां 18 किलो का ट्यूमर

0

 युवती के पेट से निकला यहां 18 किलो का ट्यूमर

 



 

कई वर्षों से पेट दर्द और सुजन के चलते परेशान 25 वर्षीय युवती को वेलमेड हॉस्पिटल (Wellmade Hospital) में चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर जीवनदान दिया। युवती के पेट से 18 किलो वजन का ट्यूमर (Tumor) निकाला गया।

 



क्लेमनटाउन स्थित वेलमेड हॉस्पिटल के जनरल सर्जन डॉ. इशाक नबी ने बताया कि युवती पेट दर्द व सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल आई थी। सीटी स्कैन, एमआरआई और ब्लड टेस्ट आदि में मरीज की ओवरी में ट्यूमर निकला। जो कि पूरे पेट में फैली हुआ था। इसे सर्जरी के जरिए ही निकाला जा सकता था। यह जटिल सर्जरी बेहद चुनौतीपूर्ण थी।

 

उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद युवती के पेट से लगभग 18 किलो वजन का ट्यूमर निकाला गया। मरीज को निगरानी के लिए एक दिन आईसीयू में और उसके बाद नॉर्मेल वार्ड में शिफ्ट किया गया। चार दिन के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज अब बिलकुल स्वस्थ है।

 

डॉ. नबी ने बताया कि सर्जरी जितनी चुनौतीपूर्ण थी, उससे अधिक मुश्किल मरीज को सर्जरी के लिए तैयार करना था। हॉस्पिटल के सीएमडी व सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा की काउंसलिंग के बाद युवती सर्जरी के लिए तैयार हुई।

 

डॉ. चेतन शर्मा ने बताया कि इससे पहले हॉस्पिटल में हार्ट, न्यूरो, गायनेकोलॉजी, यूरोलॉजी में भी ऐसी ही जटिल सर्जरी हुई हैं। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के मरीजो को यहां हर तरह के इलाज की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि युवती डेढ़ साल पहले ही जनरल सर्जन से कंसल्ट करती तो उसे इतने दिनों तक दर्द नहीं झेलना पड़ता।

 

चिकित्सकीय टीम में डॉ. इशाक नबी के अलावा एनेस्थेटिस्ट डॉ. शेखर बाबू, डॉ. निकुंज गरिया, विनय कुमार, तेन्जिन डोलामा, संदीप रावत, रूचि सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page