बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर के सभागार में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन बाल विकास विभाग चमोली द्वारा किया गया
बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर के सभागार में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन बाल विकास विभाग चमोली द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है. यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है. जिसका सामना दुनिया भर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है.
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि ने अति कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट वितरित किए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी जिला भाजपा अध्यक्ष रघुवीर सिंह विष्ट डीपीओ संदीप कुमार तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।