बिग ब्रेकिंग- देवाल में किराए के भवन में रह रही बारहवीं की छात्रा ने खुदकुशी! पुलिस मामले की जांच में जुटी!
बिग ब्रेकिंग- देवाल में किराए के भवन में रह रही बारहवीं की छात्रा ने खुदकुशी! पुलिस मामले की जांच में जुटी!
–संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
देवाल विकासखण्ड के मेलखेत में फांसी के फंदे पर लटका मिला एक 17 वर्षीय बालिका का शव!
हरमल गांव की रहने वाली बताई जा रही बालिका ,12 कक्षा की छात्रा है मृतका ,मेलखेत में पढ़ाई के लिए किराए पर रहती थी 12 वीं कक्षा की छात्रा ।
– 2 अन्य छात्राएं भी उसी कमरे में साथ रहती थी लेकिन दोपहर में जब ये दो अन्य बालिकाएं कमरे की छत पर पढ़ाई कर रही थी तब घटना घटी ,दोनों युवतियां वापस कमरे मे आई तो फंदे से लटकी मिली 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा, आज दोपहर की बताई जा रही घटना
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर, जांच में जुटी पुलिस।