बारिश से फिर दरकने लगे पहाड़, रूद्रप्रयाग में पहाड़ी टूटने से दो हादसे
बारिश से फिर दरकने लगे पहाड़, रूद्रप्रयाग में पहाड़ी टूटने से दो हादसे
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़।
रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में मानसून शुरू होते ही पहाड़िया धड़कने शुरू हो जाती है जिससे जनधन की हानि का खतरा हर समय बना रहता है । इस वर्ष भी मानसून शुरू होते ही नेशनल हाईवे रोड पर जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में आज पहाड़ी टूटने से दो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि रात भर हुई बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत आज 02 घटनायें घटित हुई हैं जिनमें सीतापुर पार्किंग एक्जिट के नजदीक ही एक हिमगिरि बस संख्या UK 15 PA 0117 के अग्रभाग यानि चालक की तरफ वाले हिस्से पर अचानक से ऊपर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर एवं चट्टानी टुकड़े गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि बस में कोई भी यात्री सवार नहीं थे। बस चालक सुभाष टिहरी निवासी हैं। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर सड़क पर गिरे पत्थरों को हटवाकर यातायात सामान्य करवा दिया गया है। बस को क्रेन एवं अन्य साधनों के माध्यम से पीछे सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना काकड़ागाड़ से करीब 300 मीटर कुंड की ओर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने की वजह से सोनप्रयाग को जा रही बस संख्या UK 13 PA 0639 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर के सामने वाले शीशे से बस के अंदर आये पत्थर से 2 लोग आकाश मलिक पुत्र महेश मलिक निवासी सिटी झांसी उत्तर प्रदेश (उम्र 26 वर्ष) व अमर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गढ़ी मनियावाला तहसील धामपुर जिला बिजनौर (उम्र 28 वर्ष) broad death गये थे को तत्काल 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से राजकीय अस्पताल अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया गया। आकाश मलिक अगस्त्यमुनि हॉस्पिटल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वाहन के चालक अनिल प्रसाद निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग द्वारा मौके पर ही जब कि पहाड़ी से और पत्थर भी गिर रहे थे और यह घटना बस से नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ,जेसीबी द्वारा यातायात सुचारु कर दिया गया है।