नगर पालिका गोपेश्वर में जगह-जगह कूड़े का अंबार, लोग बने हैं गैर जिम्मेदार
नगर पालिका गोपेश्वर में जगह-जगह कूड़े का अंबार, लोग बने हैं गैर जिम्मेदार
-शोभा नेगी/केदारखंड एक्सप्रेस
गोपेश्वर बीते कई वर्षों से देश में स्वच्छता को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति खुद झाड़ू मार कर यह संदेश दिया गया था की आम लोगों को स्वच्छता के प्रति कितना जिम्मेदार रहना है बावजूद लोगों की सोच में कोई बदलाव नहीं आ पाया है गोपेश्वर मुख्यालय में कुछ यही सब देखने को मिल रहा है।
भले ही नगर पालिका परिषद गोपेश्वर द्वारा स्वच्छता को लेकर जगह जगह कूड़ेदान रखे हुए हैं और लोगों को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है लेकिन लोग इस तरफ बेपरवाह बने हुए हैं और जहां तहां कूड़ा फैला देते हैं। ऐसे में शहर दिनों दिन बदरंग होता जा रहा है।
स्वच्छता को लेकर आखिर कब लोगों में जन जागृति आएगी इसका तो पता नहीं लेकिन शहर जगह जगह कूड़ा का ढेर लगने से शहर बीमारियों की चपेट में आने की आशंका हर समय बनी हुई है । जरूरत है लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर हो और अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से कर एक सच्चे नागरिक की भूमिका निभायें।